Featured Post

JCB ITI Apprenticeship vacancy 2025 || Apply online for JCB APPRENTICESHIP

Image
गुरुकुल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंगलम सिटी, कालवाड़ रोड, जयपुर में 04 मार्च 2025 (मंगलवार) 10 Am को JCB India Limited, Jaipur, Rajasthan में Apprenticeship के लिए प्लेसमेन्ट कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमे केवल राजस्थान के 2020,2021,2022,2023, 2024 वर्ष के फ्रेशर आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे । प्लेसमेन्ट कैंप में भाग लेने के लिए इस गूगल https://forms.gle/jT6pqfTceQV5NVPH6   को भरकर सबमिट करें तथा गुरुकुल आईटीआई के व्हाट्सएप चैनल ( https://whatsapp.com/channel/0029Va8X7k0AInPlpeYOHB2A )  को अवश्य ज्वाइन करे। उपरोक्त कंपनी में मासिक वेतन Stipend:12000/- For Apprenticeship देय होगा । Minimum 45% marks in 10th & 60% in ITI Age- 18 – 25 Years. Position 1: JCB Apprenticeship  Eligibility Criteria: ITI Pass out Batch – 2020, 2021, 2022 ,2023 ,2024 From Private and Government ITI Both Allowed Trade- Electrician, Fitter, Welder, Machinist, Tool & Die Maker, Turner, Diesel mechanic, Refrigeration, Instrument Mechanic, Electronics, Motor Vehicle Mechanic, Wir...

घर बैठे मिल जाएगा हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट, इस कंपनी ने शुरू की नई सुविधा

परिवहन मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2019 से पहले के रजिस्टर्ड वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया था इस नियम को न मानने वालों पर सख्त एक्शन लेते हुए आए दिए चलान होते रहते हैं। आइये जानते हैं घर बैठे हाई सिक्योरिटी नंबर कैसे प्राप्त करें।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में 2019 से पहले रजिस्टर्ड हुए वाहनों के लिए हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्‍लेट लेना अनिवार्य हो गया है। ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप बिना समय गंवाए घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से हाई सिक्‍योरिटी नंबर प्लेट प्राप्त कर सकते हैं। इसको और भी सुलभ और सरल बनाने के लिए कार एंड बाइक सर्विस एग्रीगेटर रास्ता ऑटोटेक ने BookmyHSRP से करार कर लिया, जो शुरुआत में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में डिलीवरी सर्विस को कवर करेगा। आइये आपको बताते हैं, क्या होता है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट और क्यूं है जरूरी।

क्या होता है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट को वाहन की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया गया है। प्लेट में एचएसआरपी होलोग्राम स्टिकर लगा होता है, इस स्टिकर पर गाड़ी के इंजन और चेसिस नंबर लिखा हुआ होता है। यह नंबर प्रेशर मशीन द्वारा लिखा जाता है। प्लेट पर एक तरह का पिन होगा जो आपके वाहन से कनेक्ट होगा। एक बार जब यह पिन आपके वाहन से प्लेट को पकड़ लेता है, तो यह दोनों तरफ से बंद हो जाएगा और किसी से नहीं खुलेगा।


क्यों है जरूरी

परिवहन मंत्रालय ने 1 अप्रैल 2019 से पहले के रजिस्टर्ड वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कर दिया था, इस नियम को न मानने वालों पर सख्त एक्शन लेते हुए आए दिए चलान होते रहते हैं। नियम तोड़ने पर परिवहन विभाग फिटनेस, रजिस्ट्रेशन रिन्यूवल और परमिट के साथ ही सभी पर भी रोक लगा सकती है। इसलिए 2019 के पहले रजिस्टर्ड वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य है।


कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

अगर आप हाई सिक्योरिटी नंबर रजिस्टर्ड करवाना चाहते हैं तो, आईफोन यूजर हैं तो आईओएस एप स्टोर, या एंड्राइड यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से BookmyHSRP एप को डाउनलोड करें। इस एप के माध्यम से आप नए नंबर प्लेट के रजिस्ट्रेशन, रियल टाइम शिपमेंट ट्रैक, ऑर्डर कैंसिल, रिफंड आदि ऑप्शन को चुनने में सक्षम होंगे।

सबसे पहले आपको अपने राज्य से संबंधित HSRP की Official Website पर जाना होगा आपके सामने Website का Home Page खुल जाएगा। यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला hsrp number plate with Colour Sticker दूसरा Only Colour Sticker यदि आप केवल स्टीकर लेना चाहते हैं तो दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करें वरना पहले ऑप्शन पर क्लिक करें। अपने वाहन का चुनाव करें जैसे, Motorcycle, car, truck, auto वाहन की कंपनी का चुनाव करें जैसे, Bajaj, Hero, Honda, Yamaha अब अपने वाहन का चुनाव करें जैसे Personal vehicle or commercial vehicle अब इस पेज में दिए गए Fuel Type का चुनाव करें जैसे Petrol, Diesel,EV, CNG, Etc. अब आप को दिए गए विकल्प में अपना विकल्प चुनें जैसे Two wheeler, four wheeler इत्यादि


दिए गए विकल्पों में Scooters, motorcycles, autos, का चयन करें

आपके सामने आवेदन फार्म खुल जाएगा इस फार्म में पूछी गई जानकारी सही-सही भरे जैसे, registration number, Registration date, Chassis Number, engine number, email id, mobile and vehicle की संख्या दर्ज करें।

रास्ता ऑटोटेक ने किया BookmyHSRP से करार

रास्ता ऑटोटेक के फाउंडर एंड एमडी कर्ण नागपाल ने कहा, "हमें HSRP के साथ अपने गठबंधन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, इससे हमारी कंपनी के लिए ग्राहकों के लिए नंबर प्लेट रजिस्ट्रेशन की प्रकिया और भी आसान हो जाएगी।"

HSRP के मुकेश मल्होत्रा ​​​​ने कहा, "हम रास्ता ऑटोटेक के साथ हम लंबे समय तक और स्ट्रांग साझेदारी की उम्मीद करते हैं।




Comments

Popular posts from this blog

Maruti Suzuki CW Recruitment 2024: Apply for Contract Worker Jobs |

Full Time Job Campus Placement | Top Company Hiring ITI and Diploma 2024

MTTM COURSE FIRST Semester ALL NOTES PDF DOWNLOAD FREE , MASTER OF TOURISM AND TRAVEL MANAGEMENT (MTTM)