Featured Post
योगी सरकार के फ्री टैबलेट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए किस शहर में है क्या तैयारी, जानें हर अपडेट
- Get link
- X
- Other Apps
योगी सरकार के बहुप्रतिक्षित फ्री लैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की तैयारी अंतिम चरण में है। हर जिले में इसकी लिस्ट तैयार हो रही है। जल्दी ही योगी सरकार इसको बांटने की तारीख का भी ऐलान कर देगी।
प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र जुलाई -2021 के लिए प्रदेश के युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण योजना को लागू किए जाने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सीमा सिंह के निर्देश पर प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव को इस योजना का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई 2021-22 के लिए सभी जागरूकता कार्यक्रम, प्रमाण पत्र कार्यक्रम, डिप्लोमा कार्यक्रम, पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम तथा स्नातक परास्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि को 25 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। इससे प्रवेश के इच्छुक छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. यादव ने बताया कि अध्ययन केंद्र के छात्रों का नाम अपलोड किए गए डाटा में यदि कोई त्रुटि हो तो अध्ययन केंद्र समन्वयक नोडल अधिकारी को सूचित करेंगे। छात्र-छात्राओं को उक्त संबंध में सूचना उनके फोन या ईमेल पर प्रेषित की जाएगी।
बदायूं में टैबलेट एवं स्मार्ट फोन वितरण पाने के लिये आवेदन फार्म जमा करने के लिये दास महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ी। ढाई बजे तक करीब 450 विद्यार्थियों ने आवेदन पत्र जमा किये। महाविद्यालय की ओर से कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का डेटा भेजा जा चुका है। काॅलेज की ओर से वर्तमान में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का डेटा भेजा जा चुका है और अब आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। दास महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से ही आवेदन करने के लिये विद्यार्थियों की भीड़ उमड़ने लगी थी। विद्यार्थियों ने टेबलेट एवं स्मार्ट फोन के लिये आवेदन संग आधार कार्ड की प्रति, परिचय पत्र, शुल्क रशीद की लगायी और दो सेट में आवेदन जमा किया। विद्यार्थियों की भारी भीड़ को देखते हुये कालेज प्रशासन को व्यवस्था बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी, हालांकि पहले से ही कक्षाओं के अनुसार काउंटर निर्धारित कर दिये थे। चीफ प्रॉक्टर एसके सिंह ने बताया कि आवेदन 15 नवंबर तक जमा किये जा सकते हैं।
चंदौली में छात्र नेताओं ने आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग किया है। शासन स्तर पर चुनावी वर्ष को देखते हुए बीए द्वितीय, तृतीय और एमए सेकेंड और बीईएड तृतीय समेस्टर के छात्र छात्राओं को टैबलेट देने की घोषणा किया गया है। इसके लिये छात्रों को आवेदन जमा करने के लिये 13 नवम्बर को अन्तिम तिथि बताया गया था। आवेदन के साथ छात्रों को आधार कार्ड, आय, जाति, निवास, फीस रसीद, दो फोटो के साथ ईमेल आईडी दो सेट में आवेदन फार्म महाविद्यालय में जमा करना है। टैबलेट पाने के लिये छात्रों की सुबह से ही विभिन्न महाविद्यालयों में आवेदन जमा करने के लिये भीड़ उमड़ पड़ी थी। इसके लिये महाविद्यालय प्रशासन द्वारा दो काउंटर बनाये गये थे। वही छात्र नेता कुलदीप यादव, राहुल राजभर, वैभव पांडेय सहित अन्य ने शासन प्रशासन से आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग किया है। छात्रों ने आरोप लगाया कि आवेदन जमा करने की कम समय होने के कारण कई छात्र छात्राओं का आवेदन जमा नही हो पाया है। इस बाबत प्राचार्य डा. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि आवेदन जमा करने की शनिवार को अन्तिम तिथि निर्धारित किया गया था। शासन से समय बढ़ने पर छूटे हुए छात्रों का आवेदन जमा कराया जायेगा। जौनपुर में प्रदेश सरकार द्वारा स्नातक, परास्नातक, आईटीआई एवम पालिटेक्निक के छात्र छात्राओं को टेबलेट देने की घोषणा को देखते हुए मोहम्मद हसन पीजी कालेज में भी व्यवस्था की गयी है। रविवार को छात्र आकर फार्म जमा करेंगे। प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर ने बताया कि छात्रों को सूचना दी गयी। http://offerlootrk.blogspot.com/2021/11/blog-post.html
Comments
Post a Comment
Super ni