Featured Post

JCB ITI Apprenticeship vacancy 2025 || Apply online for JCB APPRENTICESHIP

Image
गुरुकुल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, मंगलम सिटी, कालवाड़ रोड, जयपुर में 04 मार्च 2025 (मंगलवार) 10 Am को JCB India Limited, Jaipur, Rajasthan में Apprenticeship के लिए प्लेसमेन्ट कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमे केवल राजस्थान के 2020,2021,2022,2023, 2024 वर्ष के फ्रेशर आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे । प्लेसमेन्ट कैंप में भाग लेने के लिए इस गूगल https://forms.gle/jT6pqfTceQV5NVPH6   को भरकर सबमिट करें तथा गुरुकुल आईटीआई के व्हाट्सएप चैनल ( https://whatsapp.com/channel/0029Va8X7k0AInPlpeYOHB2A )  को अवश्य ज्वाइन करे। उपरोक्त कंपनी में मासिक वेतन Stipend:12000/- For Apprenticeship देय होगा । Minimum 45% marks in 10th & 60% in ITI Age- 18 – 25 Years. Position 1: JCB Apprenticeship  Eligibility Criteria: ITI Pass out Batch – 2020, 2021, 2022 ,2023 ,2024 From Private and Government ITI Both Allowed Trade- Electrician, Fitter, Welder, Machinist, Tool & Die Maker, Turner, Diesel mechanic, Refrigeration, Instrument Mechanic, Electronics, Motor Vehicle Mechanic, Wir...

How To Get First 1000 Subscribers on YouTube 2021 Trick & Tips


क्या आप अपने youtube चैनल में जल्दी से 1000 subscribers पूरा करना चाहते है और साथ ही watch time कम्पलीट करना चाहते है जिस से आपको चैनल मोनेटाइज का आप्शन मिल जाये और आप भी youtube से कमाई कर पाए|

हम आपको बताने जा रहे है ऐसे 9 point जिसे फॉलो कर आप भी जल्द ही अपनी विडियो में 1000scribers और watch टाइम कम्पलीट कर पाएंगे|

Also Read :- How To Create A YouTube Channel And Earn Money Step-by-Step

9 Best Way To Get 1000 Subscribers and 4000 WatchTime

Point-1 :- Subscribers की जरुरत को जानना और पूरा करना

a) सबसे पहले आपको यह Identify करना है की Audience की जरुरत क्या है वह क्या खोज रहा है या उसे क्या चाहिए? जैसे – मनोरंजन, बिज़नस टिप्स, Tech,Fitness,Books etc…
b) आपके विडियो के Title, Thumbnail को देख कर audience को यह लगना चाहिए की जो content वह खोज रहा है वो इस विडियो में मिलेगा ,इस विडियो को देखने से उसकी जरुरत पूरी होगी अगर ऐसा नही हुआ तो शायद वह आपका विडियो देखे पर सब्सक्राइब न करे|
c) अगर आपकी विडियो को देखने के बाद व्यूअर को लगे की मेरी जरुरत इस विडियो में पूरी हो रही है और आगे की विडियो भी करेगी तो वह आपके चैनल को Subscribe करेगा और विडियो को देखेगा क्योकि व्यूअर अपनी जरुरत के अनुसार ही चलता है|
d) आपने किसी particuler टॉपिक में विडियो बनाया है या बनाने वाले है तो उसमे यह देखिये की व्यूअर की क्या प्रॉब्लम है?,क्या जरुरत है?और फिर यूज़ अपने विडियो के जरिये हल करने की कोशिश कीजिए|
e) अगर आप व्यूअर के जरुरतों को पूरा करते है तभी आपके Subscribers और Views बढ़ते है|

Point-2 :- Channel के Analytics को check करना

a) आपके अपने चैनल के एनालिटिक्स को रोज चेक करते रहना चाहिए क्योकि यही से आपको पता चलेगा की आपके चैनल में कौन से विडियो को लोग ज्यादा देख रहे और किसको कम, किस विडियो को देखने के बाद सब्सक्राइब किया और किस विडियो को देखा और सब्सक्राइब नही किया|
b) जब आप अपने विडियो का analycis करोगे तभी आपको समझ में आएगा की content में Variation(भिन्नता) क्या करना है,क्या experiments किया जा सकता है,ऑडियंस क्या नया चाह रही है, और इस समय सबसे ज्यादा किसकी डिमांड है|
c) आपके चैनल में चाहे जितने भी views और subscribers हो,लकिन जब आप Analycis करोगे तब आप यह और अच्छी तरह से viewers की need को समझ पाओगे और उसके अनुसार बेहतर strategy create कर पाएगे | शुरुआत के समय में Analytics बहुत ही जरुरी है|

Point-3 :- YouTube Shorts

a) आज के समय में YouTube Shorts बहुत ही ज्यादा ट्रेंडिंग में है और काफी तेजी से वायरल भी हो रहे है|तो ऐसे में यह आपके लिए एक बड़ी अवसर बन सकता है अपने चैनल को grow कराने और views और subscribers बढ़ाने का क्योकि आज के समय कई नए पुराने youtube चैनल है जो youtube shorts बना कर अपने चैनल को प्रमोट कर रहे है|
b) अपनी long-term video के अलावा अपने चैनल में shorts विडियो भी अपलोड कीजिए और उसमे responce देखिए|परन्तु हर समय shorts ही मत डालिए क्योकि आपको long term में भी कम करना है|

Point-4 :- YouTube Trending Videos

जब भी आप YouTube खोलते है तो उपर या बाए तरफ आपको Trending का option मिलेगा वहाँ पर आपको वो सभी विडियो मिलेगे जो अभी के समय में trend में है| आप उनमें से किसी एक टॉपिक को लेकर विडियो बना सकते हो|भले ही यह टॉपिक कुछ समय के लिय ही हो लेकिन फिर भी आपको इसका एक फायदा ये मिलता है की चैनल पर नए ऑडियंस आते है|

Point-5 :- Respond To Comment

आपने विडियो में आने वाले कमेंट को responce कीजिए, पूछे गए Questions का Answer दीजिए, उनकी प्रॉब्लम को solve कीजिए|माना की आज के वक्त में लोगो के पास समय नही है की वह हजारो comment के reply दे, परन्तु फिर भी आप उस में से कुछ comment के reply कीजिए क्योकि ऐसा करने से आपके और viewer के बीच एक connection बनेगा और हो सकता है viewer subscriber में convert हो जाय|

Point-6 :- अपने चैनल के बारे में लोगो बताना

a) आपको पास बहुत ही अच्छा content है और आप विडियो भी अच्छी बना लेते है कुलमिलाकर बोले तो आपका विडियो बहुत अच्छा है| लेकिन आप किसी को बताने में डर रहे है,उसे किसी के साथ share नही कर रहे है| तो आपको अच्छा विडियो और Rich content होने का कोई फायदा नही मिलेगा|
b) विडियो बनाने के बाद उसे दुसरे लोगो में ,अपने फॅमिली और फ्रेंड सर्कल में share करे, अलग-अलग सोशल मिडिया साईट में भी लिंक share करे| ऐसा करने से लोगो को आपके चैनल के बारे में पता चलेगा और यदि उनको आपका विडियो पसंद आता है तो वह आपके चैनल को जरुर सब्सक्राइब करेंगे|

Point-7 :- Positive Energy के साथ विडियो बनाओ

अगर आपको सच में अपनी विडियो में views और subscribers बढ़ाना है तो आपको एक जरुरी काम यह करना है की जब भी आप कोई विडियो बनाओ तो उसे फुल एनर्जी के साथ बनाओ| क्योकि अगर आपके विडियो में कोई जोश या excitement नही होगा तो ऑडियंस को आपका विडियो बोर लगने लगेगा और वो आपके विडियो को पूरा देखेगा भी नही और subscribe भी नही करेगा|

point :-8 :- Promotion

आप अपने विडियो को, जितना प्रमोट कर सको उतना ज्यादा प्रमोट करो क्योकि आप जितना लोगो को अपने विडियो के बारे बताओगे|हो सकता है आपके साथ और नई जुड़े|प्रमोशन करने काम आप अपने सोशल मीडिया प्लेट फ्रॉम का यूज़ कर सकते है लेकिन एक बात का ध्यान रखे की स्पामिंग प्रमोशन आपको नही करना है|यह आपके विडियो पर असार डाल सकता है,आपके रंकिग और सर्च रिजल्ट को इफ़ेक्ट कर सकता है|

Point-9 :- Creativity

आपके विडियो में कुछ अलग तरह की creativity को जोड़ने की कोशिश करे,कुछ नया पेश कीजिए,एक ही टॉपिक की जगह अलग-अलग main टॉपिक से जुडी चीजो पर भी विडियो बनाइए, देखिए की अभी क्या चीजे ट्रेंड में है,लोग क्या ज्यादा देखना पसंद कर रहे है| अपने विडियो एडिटिंग में experiment कीजिए उसे बेहतर बनाने की कोशिश कीजिए|

Conclusion

आप इन सभी point पर ध्यान दे कर अपने विडियो में काम कर लोगो तो आपके 1000 Subscribers का टारगेट बहुत ही जल्द पूरा हो जाएगा,बस जरुरत है की मन लगाकर म्हणत से काम करने की|

Comments

Popular posts from this blog

Maruti Suzuki CW Recruitment 2024: Apply for Contract Worker Jobs |

Full Time Job Campus Placement | Top Company Hiring ITI and Diploma 2024

MTTM COURSE FIRST Semester ALL NOTES PDF DOWNLOAD FREE , MASTER OF TOURISM AND TRAVEL MANAGEMENT (MTTM)